सील हो गया बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट व क्रिकेट ग्राउंड
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट और क्रिकेट ग्राउंड किया सील
ग्रेटर नोएडा। फॉर्मूला वन रेस से दुनिया भर की वाहवाही बटोरने वाले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) को शुक्रवार को सील कर दिया गया। जेपी कंपनी की तरफ से यीडा का बकाया न दे पाने पर यह कार्रवाई की गई। दो दिन पहले ही यीडा ने जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी का आवंटन रद्द कर दिया था। बीआईसी के साथ ही यीडा की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड भी सील कर दिया। प्राधिकरण के अफसरों की टीम ने मौके पर जाकर तालाबंदी कर दी। प्राधिकरण ने ये कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही है।
यमुना प्राधिकरण ने जेपी समूह की कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को स्पोर्ट्स सिटी बसाने के लिए एक हजार हेक्टेयर जमीन का आवंटन किया था। कंपनी ने यहां पर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट बनाया और इस पर फार्मूला वन की रेस भी हुईं। क्रिकेट स्टेडियम आधा-अधूरा पड़ा है। इसके अलावा खेलों की कई और सुविधाएं भी निर्माणाधीन हैं। कंपनी प्राधिकरण का बकाया पैसा नहीं जमा कर रही थी। पैसा नहीं जमा करने पर प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही उसका आवंटन रद्द कर दिया था। प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह की अगुवाई वाली टीम ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स सिटी पहुंची। टीम ने पहले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को सील किया। इसके बाद क्रिकेट स्टेडियम को सील कर दिया। यहां पर अभी कई और स्टेडियम निर्माणाधीन हैं। प्राधिकरण इन परियोजना को भी सील करेगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
---------
1043 करोड़ रुपये के बकाये के लिए हुई कार्रवाई
यीडा ने जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपनी को स्पोर्ट्स सिटी बसाने के लिए 2009 में 1000 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी। जमीन का आवंटन एसडीजेड योजना के तहत किया गया था। जेपी ग्रुप को यहां फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, फुटबाल स्टेडियम और अन्य खेलों के लिए इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम बनाने थे। कुल 35 फीसदी जमीन पर खेल गतिविधि और अन्य हिस्से पर आवासीय एवं वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित करने की छूट दी गई थी। यीडा के करीब 1043 करोड़ रुपये न दे पाने पर यह कार्रवाई की गई।
-----------
किसी और कंपनी को मिल सकता है जिम्मा
यीडा से आवंटन रद्द होने और बीआईसी व क्रिकेट ग्राउंड सील किए जाने के बाद अगला कदम इसकी नीलामी का होगा। स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने और संचालित करने के लिए किसी और कंपनी का चयन किया जाएगा। बिड के जरिये इसका चयन होगा। वही यीडा का भुगतान कर अधूरे कार्यों को पूरा कराएगी। हालांकि जेपी समूह की तरफ से इस मसले को लेकर यीडा के खिलाफ कोर्ट जाने की बात पहले ही कही गई है।
----------
स्पोर्ट्स सिटी में 4605 आवंटी भी लगा चुके हैं पैसा
जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स समेत 10 कंपनियाें ने यहां प्लॉट, फ्लैट, विला आदि का आवंटन शुरू कर दिया था। यहां 4605 लोगों को भूखंड व फ्लैट आवंटित कर दिए गए। इन आवंटियों ने करीब 1900 करोड़ रुपये का भुगतना किया। आवंटियों से 2400 रुपये वसूले जाने थे। अब आवंटियों पर 532 करोड़ बकाया हैं। प्राधिकरण ने इन आवंटियों को घर बनाकर देने का आश्वासन दिया है। अभी किसी आवंटी को कब्जा नहीं दिया गया है। कंपनी ने प्राधिकरण को बकाया भुगतान नहीं किया। 2011 से लेकर 2015 तक ग्रुप को 21 बार नोटिस जारी किए गए।
------------
आवंटन रद्द करने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट व क्रिकेट स्टेडियम को सील किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।